आम आदमी पार्टी शहडोल जिले के सभी निकायों से लड़ेगी चुनाव
शहडोल । वर्तमान में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के सभी जिलों के नगरी निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रही है शहडोल जिले में भी पार्टी सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी खड़ा कर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष चौबे ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि शहडोल जिले के सभी नगरीय निकायों में समीक्षा बैठक एवं प्रत्याशियों की खोज प्रत्याशी चयन प्रक्रिया चुनावी रणनीति के तहत करने जा रही है श्री चौबे ने सभी नगरी निकायों में बैठक एवं संपर्क के माध्यम से चुनावी राजनीति का शुभारंभ किया श्री चौबे ने कहा है पार्टी गाइड लाइन के अनुसार प्रत्याशी चयन को प्रदेश स्तर पर अंतिम रूप दिया जाएगा उम्मीदवारों की गहन परीक्षण उपरांत उम्मीदवारी तय की जाएगी आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी के विचारधाराओं से समर्पित एवं समाजसेवी नौजवानों को आवाहन किया है