कौआसरई में कलाकारों ने किया बनवासी रामलीला का मंचन
जयसिंहनगर। म. प्र. मे सभी ट्राइवल ब्लाकों में वनवासी रामलीला का मंचन म. प्र. शासन के सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में कार्यक्रम होना है । इसी तारतम्य में जयसिंह नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौआसरई के माडल स्कूल में 17 मई को शायं 8 बजे से वनवासी रामलीला का शुभारंभ हुआ।
दो दिवसीय रामलीला का कार्यक्रम 18 मई तक चलेगा l कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में ब्यौहारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक शरद जुगलाल कोल तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी के विशिष्ट अतिथि मे वा भाजपा मंडल करकी मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। रामलीला के कलाकारों ने वनवासी रामलीला का मंचन में प्रभु श्री राम द्वारा अपनी परम भक्त माता शबरी के बीच हुए भक्ति संवाद को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजन किया जा रहा है रामलीला मंचन में मतंग ऋषि व उनकी शिष्या भीलनी माता शबरी के उस प्रसंग का नाटक रूपांतरण किया गया जब आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम लक्ष्मण के साथ पंहुचते है तब माता शबरी ने भाव विभोर होकर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को कैसे और क्यों जूंठा बेर खिलाती हैंl इसका चित्रण कलाकारों द्वारा किया गया l कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया l यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल करकी के मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ट नेता रामप्रसाद पयासी जनपद पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनोज मिश्रा, ग्राम पंचायत के सरपंच बिहारी सिंह, उपसरपंच अशोक गुप्ता, सचिव संजीव तिवारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन मानस भारी मात्रा में उपास्थित रहे l