October 15, 2024

स्कूल का छत गिरने से बाल-बाल बचे शिक्षक

पहले मित्रों के साथ शेयर करें

अमलाई (साबौ)। प्री मानसून की आगाज के साथ बुढार ब्लॉक के साबौ कालरी प्राइमरी स्कूल की शिक्षकों की उपस्थिति में छत गिरने की बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार 13 तारीख को दोपहर लगभग 2:00 से 3:00 के बीच प्राइमरी स्कूल साबौ कालरी के भवन में सविता द्विवेदी एवं गायत्री द्विवेदी बैठकर रिजल्ट से संबंधित कार्य कर रहे थे।

तभी तेज बारिश और हवाओं के कारण भवन की छत टूट कर उनके पास गिर गई हालाकि छत के टूटने से दोनों शिक्षकों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। वही स्कूल की जर्जर हालत और गिरते छत और भवन के बीच अगले सप्ताह से खुल रहे स्कूल और मानसून के आगमन ने बच्चों के परिजनों और विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दी है यदि प्रशासन द्वारा समय रहते जर्जर भवन और छत को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी दिन किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

बहरहाल भवन में बैठे शिक्षक सविता द्विवेदी गायत्री द्विवेदी अंसारी जी खंडेकर जी रामगोपाल एवं संदीप मिश्रा डरे हुए हैं वहीं इस पूरे मामले की जानकारी बुढार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं जिला स्तर के अधिकारियों को भेज दी गई है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस घटना के संबंध में कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: