जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी
शहडोल। जिला अस्पताल शहडोल में मेडिकल वार्ड का जीर्णोद्धार किया गया है तथा दो नई डायलिसिस मशीन एवं नये आर ओ प्लांट का शुभारंभ विधायक जयसिंह मरावी, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह , कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस पांडेय सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार पार्षद संतोष लोहानी एवं जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा। गौरतलब है की अब जिला अस्पताल में कुल 7 डायलिसिस मशीन हो गई हैं इससे किडनी के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा इन नई मशीनों हेतु 500 लीटर का नया आर ओ प्लांट भी लगाया गया है।इसी प्रकार नये मेडिकल वार्ड के शुभारंभ होने से मरीजों अच्छे साफ-सुथरे वार्ड में नये पलंग, गद्दे एवं टायलेट का उपयोग करेंगे।विधायक द्वय ने कलेक्टर महोदया के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।