October 15, 2024

अमरकंटक में नये निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित !

पहले मित्रों के साथ शेयर करें

अनूपपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गत रविवार को अमरकंटक में मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नदी उद्गम स्थल अमरकंटक की स्वच्छता, पवित्रता एवं सुंदरता बनाये रखने के लिए कई निर्देश दिए थें। निर्देशों के परिपालन में कमिश्नर राजीव शर्मा ने आज अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक में निर्देश दिए कि पवित्र नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा नदी की पवित्रता बनाये रखने के लिए नर्मदा नदी में दूषित और गंदा जल मिलने नही दिया जाएगा, इसके लिए कमिश्नर ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के तट पर बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेट प्लांट का निरीक्षण किया तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अमरकंटक में नये निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे इसके लिए सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में कोई भी नया अतिक्रमण नही होगा।

कमिश्नर ने अमरकंटक क्षेत्र में नये निर्माणों एवं अतिक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए निगरानी दल गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह निगरानी दल प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेगा। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में नये भवन, मंदिर, आश्रम, होटल, शासकीय भवन बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इसके लिए आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाए तथा अमरकंटक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण कार्याें का भी सर्वेक्षण कराया जाए।

अमरकंटक क्षेत्र में होगा सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण

अमरकंटक क्षेत्र में नवीन सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, इसके लिए स्थल चयन हेतु कमिश्नर संभाग राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक चौधरी ने आज अमरकंटक क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत पोड़की सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि अमरकंटक में सभी प्रकार के निर्माण प्रतिबंधित होने के कारण क्षेत्र के लोंगों की रहवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराए जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। सेटेलाइट सिटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: